पठानकोट में 12 वर्षीय बच्चे सहित 6 और लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव

punjabkesari.in Wednesday, Jul 15, 2020 - 03:48 PM (IST)

पठानकोट(कमल रंधावा): जिला पठानकोट में आज बुद्धवार को 6 और लोगों की मैडीकल रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई है, जिसके साथ अब तक पठानकोट में कोरोना पॉजीटिव लोगों की कुल संख्या 263 हो गई है। इसकी पुष्टि करते हुए सिविल अस्पताल पठानकोट के सिविल सर्जन डा. भूपिन्दर सिंह ने बताया है कि अब तक जिला पठानकोट में पॉजीटिव मामलों में से 218 लोगों ने पंजाब सरकार के चलाए मिशन फतेह अधीन कोरोना पर फतह पाई है और इस समय अपने घरों में अपने परिवारों के साथ रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि हम सभी इसी तरह स्वास्थ्य विभाग और पंजाब सरकार द्वारा दी हिदायतें की पालना करेंगे तो पंजाब सरकार का मिशन कामयाब बनेगा। 

उन्होंने कहा कि अब जिला पठानकोट में बुद्धवार को 263 केस कोरोना पॉजीटिव के हो गए हैं, जिनमें से 218 लोग पंजाब सरकार की डिस्चार्ज पालिसी अधीन कोरोना वायरस को रिकवर कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि इस समय जिला पठानकोट में 36 केस एक्टिव हैं और अब तक 9 लोगों की कोरोना कारण मौत भी हो चुकी है। उन्होंने बताया कि आज जिन 6 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई है, उनमें से तीन लोग फरैंडज कॉलोनी पठानकोट के हैं, जिनमें एक 13 साला बच्चा, एक महिला 36 और 59 साला व्यक्ति, 2 न्यू शास्त्री नगर पठानकोट के हैं, जिनमें 30 साला महिला और 35 साला व्यक्ति के इलावा एक 32 साला व्यक्ति जो परमानंद से है, वह भी कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। 

Vaneet