फरीदकोट में 6 नए कोरोना मामले आए सामने, 52 पर पहुंचा आंकड़ा

punjabkesari.in Friday, May 15, 2020 - 02:04 PM (IST)

फरीदकोट (जगतार): फरीदकोट में कोरोना वायरस के 6 नए केसों की पुष्टि की गई है। इस के साथ ही कुल संख्या 52 तक पहुंच गई है। सिविल सर्जन डा. राजिन्दर कुमार ने जानकारी देते बताया कि अब तक लिए गए कुल 3236 सैंपलें में से 122 रिपोर्ट अभी पेंडिंग है। कल मिलीं रिपोर्टों अनुसार 6 लोगों के सैंपल पॉजिटिव आए हैं।

यह सभी हजूर साहिब से  वापिस आए श्रद्धालु थे इन में से 5 सैंपल रिपीट किये गए थे, जिन में से दूसरी बार रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 3 नेगेटिव और 30 लोगों के रैंडम सैंपल लिए गए थे, जिन बीच में से 4 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने बताया कि अब तक फरीदकोट में कुल 52 मरीज़ संक्रमित हैं, जिन में से 5 ठीक हो कर घर लौट गए हैं और 1 का इलाज लुधियाना और 46 फरीदकोट के गुरू गोबिन्द सिंह मैडीकल अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं। 

Edited By

Tania pathak