लुधियाना में कोरोना ब्लास्ट, 6 नए मरीजों की पुष्टि

punjabkesari.in Thursday, Jun 04, 2020 - 11:01 AM (IST)

लुधियाना(सहगल): लुधियाना में गुरुवार सुबह उस समय कोरोना ब्लास्ट हुआ, जब एक साथ 6 मरीज़ों की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव पाई गई। इन नए मामलों में 2बच्चे भी शामिल हैं, जिनमें से एक 2 वर्षीय बच्ची निजी अस्पताल में दाख़िल है और उसके माता -पिता दोनों डाक्टर हैं।

दोनों की रिपोर्ट 31 मई को पॉजीटिव आई थी और खन्ना के रहने वाले हैं। इसके अलावा 4 मरीज़ भाऊपुर के हैं, जो कि 1जून को मानेसर से लौटे 20 वर्षीय नौजवान के संपर्क में आए थे। इनमें एक 5 साल का बच्चा, दूसरा 14 साल का, 24 वर्षीय नौजवान, 57 वर्षीय महिला और 29 वर्षीय नौजवान शामिल है। उल्लेखनीय है कि लॉकडाऊन 5.0 के नियमों का उल्लंघन करने वालों के ख़िलाफ़ ज़िला प्रशासन और पुलिस की तरफ से सख्ती बढ़ा दी गई है। ऐसे लोगों से 1 दिन में 15 लाख, 18 हज़ार रुपए के चालान की राशि वसूली गई है। यह राश 2 जून को किए चालान मौके इकट्ठी की गई है। अब तक 50 लाख से ज़्यादा की राशि जुर्माने के रूप में वसूली जा चुकी है।

Vatika