श्री मुक्तसर साहिब में 6 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, कुल संख्या हुई 79

punjabkesari.in Friday, Jun 19, 2020 - 10:06 AM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब (रिनी, पवन): पूरी दुनिया में तबाही मचाने वाले कोरोना वायरस ने पंजाब को भी पूरी तरह अपनी चपेट में लिया हुआ है। पंजाब के हर जिले में से रोज बड़ी संख्या में कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं। श्री मुक्तसर साहिब में भी 6 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। इन नए मरीजों में 2 पुरुष, 2 महिलाएं और 2 बच्चे शामिल हैं। यह 6 लोग श्री मुक्तसर साहिब की भुल्लर कालोनी और अबोहर रोड से संबंधित हैं। अब श्री मुक्तसर साहिब में कोरोना मरीजों की संख्या 79 हो गई है, जबकि जिले में 7 एक्टिव मामले चल रहे हैं।

कोरोना प्रति फैलाई जा रही बड़ी जागरूकता 
सिविल सर्जन डा. हरी नरायण सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना प्रति जागरूकता बड़े स्तर पर फैलाई जा रही है। कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कोरोना के मरीजों की देख-रेख पर इलाज में कोई कमी नहीं छोड़ी गई, जिसके चलते अब तक 72 मरीजों को ठीक हो चुके हैं। सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में कोरोना के कुल 73 केस सामने आए थे, जिनमें से 71 मरीजों को पहले छुट्टी मिल चुकी थी, जबकि एक मरीज को गत दिवस ठीक होने के बाद घर भेज दिया गया था।

Edited By

Sunita sarangal