लुधियानाः कोरोना वायरस के 6 मरीज आए सामने

punjabkesari.in Monday, May 11, 2020 - 09:51 AM (IST)

लुधियाना (सहगल): महानगर में चल रहे कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते एक निजी अस्पताल के वार्ड बॉय सहित 5 नए मरीज सामने आए हैं जबकि एक मरीज आज दिन में सामने आया। सिविल सर्जन डॉ. राजेश बग्गा ने बताया कि देर शाम दयानंद अस्पताल से आई रिपोर्ट के अनुसार 5 मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है जिनमें एक 13 वर्षीय जिया खन्ना की रहने वाली है दूसरा मरीज 31 वर्षीय विजय कुमार हैबोवाल कलां का रहने वाला है, जबकि 3 अन्य मरीज दूसरे जिलों से संबंधित है जिनमें राजकुमारी (69) जी.टी. रोड गुरदासपुर, मदन गोपाल फरीदकोट तथा सुनीता रानी (53) राजपुरा की रहने वाली है। डॉ. बग्गा ने बताया कि इन मरीजों में एक दयानंद अस्पताल का वार्ड बॉय भी शामिल है।आज पटियाला भेजे सैंपलो में से 153 सैंपलो की रिपोर्ट उन्हें प्राप्त हुई है जिसमें 148 नैगेटिव है।

मलेशिया से आए 10 व्यक्ति, 2 किए  क्वारंटाइन
मलेशिया से 10 व्यक्ति जो 23 अप्रैल को चेन्नई पहुंचे थे। 7 मई तक  क्वारंटाइन करने के बाद उन्हें अपने गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया। इनमें से दो व्यक्ति लुधियाना से संबंधित है जबकि शेष मोगा व मानसा आदि अन्य जिलों के रहने वाले हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इनमें से 2 लोगों को होम कारंटाइन कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News