ऑक्सीजन के लिए मची हाहाकार, पंजाब के इस जिले में 6 मरीजों की हुई मौत

punjabkesari.in Saturday, Apr 24, 2021 - 11:31 AM (IST)

अमृतसर( दलजीत शर्मा): ऑक्सीजन की कमी के कारण अमृतसर में फतेहगढ़ चूड़ियां रोड पर स्थित नीलकंठ अस्पताल में 6 मरीजों की मौत हो गई है इनमें से 5 मरीज कोरोनावायरस जबकि एक मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। अस्पताल प्रबंधकों ने बताया कि पिछले कई दिनों से जिला प्रशासन तथा उच्च अधिकारियों से लगातार ऑक्सीजन की सप्लाई के लिए वह मांग कर रहे थे।


प्रशासन द्वारा गुरु नानक देव अस्पताल को ऑक्सीजन सप्लाई करने के लिए ऑक्सीजन भेजने वाली कंपनियों के बाहर पुलिस कर्मचारी तैनात किए गए थे जिस कारण उन्हें ऑक्सीजन की सप्लाई नहीं मिल रही थी। उन्होंने बताया कि अभी भी उनके कई गाड़ियां कंपनियों के बाहर ऑक्सीजन लेने के लिए खड़ी हैं परंतु ऑक्सीजन नहीं मिली है। पिछले 2 दिन से तो हालात यह  बने हुए हैं कि वह मरीजों को अभी दाखिल नहीं कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि स्थिति के बारे में पहले ही मरीजों के परिजनों तथा प्रशासन को अवगत करवा दिया गया था। उधर दूसरी तरफ सिविल सर्जन डॉ चरणजीत सिंह ने बताया कि मामला ध्यान में है विभाग की टीमों को अस्पताल में रवाना कर दिया गया है जो भी रिपोर्ट आएगी उसे उच्च अधिकारियों को भेज दिया जाएगा।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vatika