मां को क्या पता था खेलने गया मेरा बेटा अब कभी वापस नहीं लौटेगा, सच्चाई जान पिता की निकली चीखें

punjabkesari.in Saturday, Aug 08, 2020 - 01:21 PM (IST)

नयागांव(मुनीष जोशी) : सिंघा देवी में एक बच्चे की पानी से भरी हौदी में गिरने से मौत हो गई। गली में एक नया मकान का काम अधर में लटका था और वहां बनी हौदी पानी से भरी थी जिसका ढक्कन खुला था। जब बच्चा गली में खेल रहा था तो अचानक पानी से भरी हौदी में गिर गया और उसकी मौत हो गई। मां को क्या पता था कि बाहर खेलने गया उसका बच्चा अब कभी वापस नहीं आएगा। 

मृतक बच्चे के पिता उग्रसेन ने बताया उनका 6 साल का बेटा संजय कुमार जब वीरवार शाम को घर नहीं आया तो उसने बेटे को हर जगह तलाशा, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। जब उनकी नजर पानी से भरी हौदी पर गई तो देखा कि बेटे की पानी पर चप्पलें तैर रही थीं। इस दौरान उन्होंने खुद हौदी में छलांग लगाकर बच्चे को बाहर निकाला और सैक्टर-16 अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे का शव सैक्टर-16 की मोर्चरी में रखवा दिया है। उग्रसेन ने बताया कि इस संबंध में पुलिस को रात को ही सूचित कर दिया गया था। अब उसके एक बेटा और एक बेटी है। बच्चे के पिता ने बताया कि अगर मकान मालिक ने हौदी पर ढक्कन लगाया होता तो शायद यह घटना न घटती। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News