Punjab : दर्दनाक हादसे में 6 साल के बच्चे की मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
punjabkesari.in Tuesday, Jan 14, 2025 - 08:40 PM (IST)
तरनतारन (रमन): पंजाब में चाइना डोर का कहर लगातार जारी है। ताजा मामला तरनतारन से सामने आया है, जहां छत पर चाइना डोर से पतंग उड़ा रहे 6 साल के बच्चे की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना तरनतारन के फतेह चक कॉलोनी की है, जहां 6 साल का बच्चा दिलजान सिंह, पुत्र रणजीत सिंह, अपने घर की छत पर पतंग उड़ा रहा था। इसी दौरान उसकी चाइना डोर घर के पास से गुजर रही हाई वोल्टेज बिजली की तारों से छू गई।
इससे चाइना डोर में करंट आ गया और दिलजान इसकी चपेट में आ गया। करंट के झटके से दिलजान को जोरदार झटका लगा और उसे तुरंत सरकारी अस्पताल तरनतारन ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन बाद में उसकी मौत हो गई। मृतक दिलजान माता-पिता का इकलौता बेटा था, जिसके पिता फौज में नौकरी करते हैं। इस घटना के बाद मृतक की मां, दादी और मामा का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।