Pics: बोरवेल में गिरे ऋतिक को नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई, उमड़ा जनसैलाब

punjabkesari.in Tuesday, May 24, 2022 - 11:44 AM (IST)

टांडा उड़मुड़ :  जिला होशियारपुर में पड़ते गढ़दीवाला में बोरवेल में गिरने कारण  मौत का शिकार हुए 6 साल के बच्चे ऋतिक का आज अड्डा धूरियां में अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान सैंकड़ों नम आंखों की मौजूदगी में बच्चे को अंतिम विदाई दी गई। इस मौके पर मृतक बच्चे के पिता रजिंदर और माता बिमला को विधायक जसवीर सिंह राज, बाबा दीप सिंह, सेवा दल के प्रधान मनजोत सिंह तलवंडी समेत बड़ी संख्या में एकत्रित लोगों ने बच्चे को श्रद्धांजलि दी।

गौरतलब है कि यह हादसा रविवार सुबह उस समय हुआ जब प्रवासी मजदूर के परिवार का बच्चा रितिक खेतों में खेल रहा था तो अचानक आवारा कुत्ते से बचने के लिए वह भाग कर बोरवेल की पाईप पर चढ़ गया और बोरवेल के पाईप को ढकने के लिए लगाई बोरी सहित वह बोरवेल में गिर पड़ा।

उसकी बहन ने उसे गिरते देखा और उसने सारी घटना अपनी मां को बताई। 8 घंटे के बचाव कार्य के बाद उसे बाहर तो निकाला गया पर उसे जब तुरंत होशियारपुर के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया तो डाक्टरों ने उसे मृत ऐलान कर दिया। 

Content Writer

Vatika