इराक से लौटे युवकों की आपबीती-'महिलाओं के साथ वहां पर हो रहें गलत काम' (Watch Video)

punjabkesari.in Saturday, Jul 27, 2019 - 01:09 PM (IST)

नई दिल्ली /जालंधर: इराक में फंसे 7 पंजाबी युवक सकुशल स्वदेश लौट आए हैं। ट्रैवल एजेंटों द्वारा इराक में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी का शिकार हुए य़ुवकों ने कई खुलासे किए है। उन्होंने बताया  कि इराक में कई महिलाएं भी फंसी हुई है, जहां उनके साथ गलत काम हो रहा है।

उन्होंने बताया कि एजेंटों ने उनके कागज़ तैयार कराने के लिए पैसे तो ले लिए लेकिन उनके ऐसे कागज़ तैयार नहीं कराए, जिनके साथ वे वहां काम कर सके। उन्होंने बताया कि इराक में बिना रोटी -पानी के दिन काटने बहुत कठिन थे और ज़िंदगी नरक की तरह लग रही थी लेकिन अकाली दल के सहयोग से उनकी वतन वापसी संभव हो सकी।

इसके साथ ही उन्होंने अपील की है कि विदेश जाने से पहले एक बार ट्रैवल एजेंट के बारे ज़रूर पता कर लें क्योंकि इन झूठे और धोखेबाज़ ट्रैवल एजेंटों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही।
 

Vatika