संदेह के घेरे सेंट्रल जेल की कार्यप्रणाली, सैंट्रल जेल से 22 दिनों में मिले इतने मोबाइल

punjabkesari.in Saturday, May 07, 2022 - 01:07 PM (IST)

लुधियाना (स्याल): ताजपुर रोड की सेंट्रल जेल में पिछले 22 दिनों में लगातार मोबाइल रिकवरी हो रही है व 22 दिनों में कुल 60 मोबाइल, जिनमें लावारिस मोबाइल भी शामिल हैं, की रिकवर होने से सेंट्रल जेल के स्टाफ की कार्यप्रणाली संदेह के घेरे में है। अब 7 मोबाइल जेल प्रशासन ने बरामद किए हैं, जिनमें एक मोबाइल हवालाती आजाद आलम से मिला है, जबकि 6 अन्य मोबाइल लावारिस हालत में मिलने का दावा किया गया है। इस संबंध में थाना डिवीजन नंबर 7 की पुलिस ने सहायक सुपरिटेंडेंट सूरज मल की शिकायत मिलने पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि नई सरकार बनने के बाद सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने की बात कही गई थी, लेकिन इसके विपरीत जेल में अभी भी कुछ असामाजिक तत्व मोबाइल पहुंचाकर चुनौती दे रहे हैं। क्योंकि जिन मोबाइलों के लावारिस हालत में रिकवर होने की बात कही जा रही है, उनको जेल में पहुंचाने वाले व मंगवाने वालों का जेल प्रशासन को कोई सुराग नहीं मिल पा रहा।

जिला पुलिस के औचक निरीक्षण भी धरे के धरे
उधर ज्वाइंट सी.पी. रवचरण सिंह बराड़ के नेतृत्व में जिला पुलिस बार बार औचक निरीक्षण जेल में आकर कर रही है, लेकिन शायद पुलिस के यह प्रयास धरे के धरे रह रहे हैं, क्योंकि या तो पुलिस की औचक चेकिंग का प्रोग्राम पहले ही लीक हो जाता है, या फिर जेल के बंदी मोबाइल छिपाने में एक्सपर्ट हो चुके हैं, जो जेल स्टाफ के तो काबू आते नहीं, वहीं विशेष चेकिंग दल की आंखों में भी धूल झोंक रहे हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash