लॉकडाउन के दौरान होशियारपुर के 60 प्रतिशत गांवों ने अपने स्तर पर दिए ठीकरी पहरे

punjabkesari.in Sunday, May 23, 2021 - 02:03 PM (IST)

होशियारपुर (घुम्मन): कोविड-19 के फैलाव को काबू करने के लिए सोशल डिस्टैन्सिंग के सिद्धांत को अपनाने पर ज़ोर देते हुए सीनियर पुलिस कप्तान (ऐस्स. ऐस्स. पी.) नवजोत सिंह माहल ने कहा कि ज़िले के 60 फीसदी गांव ठीकरी पहरों के द्वारा अपने स्तर पर लॉकडाउन लागू कर चुके हैं।

इस संबंधी विस्तार में जानकारी देते हुए ऐस.ऐस.पी. नवजोत सिंह माहल ने कहा कि पुलिस और सिविल प्रशासन सभी गांवों में ठीकरी पहरे लगा कर गांव में वायरस के दाख़िल न हो पाने को यकीनी बनाने के लिए सभी जरुरी कदम उठा रहा है। उन्होंने बताया कि अपने -आप को अलग करना ही कोरोना वायरस को काबू करने का एकमात्र रास्ता है, जिस के लिए आधिकारियों की तरफ से लोगों को ठीकरी पहरों की ज़रूरत के बारे में जागरूक किया जा रहा है। ऐस.ऐस.पी. ने बताया कि अब तक होशियारपुर पुलिस के दायरो में आते 60 गांव अपने स्तर पर ठीकरी पहरा लगा चुके हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News