संगरूर के 60 साल के अमरजीत सिंह ने जीती कोरोना से जंग, अस्पताल से हुए हंसकर विदा

punjabkesari.in Thursday, Apr 23, 2020 - 09:00 PM (IST)

संगरूर। संगरूर निवासियों के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर है, कोरोना वायरस के पॉजिटिव पाए गए पहले मरीज अमरजीत सिंह ने कोरोना वायरस विरुद्ध जंग जीत ली है। अमरजीत सिंह को आज सिविल अस्पताल से सिविल सर्जन डा. राज कुमार, एस.एम.ओ डा. किरपाल सिंह समेत सेहत विभाग की ओर टीम ने गुलदस्ता और मिठाई का डिब्बा भेंट करके घर के लिए रवाना किया गया। वह सिविल अस्पताल के स्पैशल वार्ड में बीती 9 अप्रैल से इलाज करवा रहे थे। डिप्टी कमिशनर घनश्याम ने कोरोना वायरस विरुद्ध चल रही जागरूकता मुहिम को सभी नागरिकों को गंभीरता से लेने का आग्रह किया है।

अमरजीत सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस एक नामुराद बीमारी है जिस से बचाओ के तरीकों को व्यक्तिगत स्तर पर अमल में लाए जाने की ज़रूरत है। कोविड -19 आइसोलेशन वार्ड से बाहर आने पर अमरजीत सिंह ने कहा कि उनकी अस्पताल में बेहतरीन संभाल हुई और बढ़िया सेहत सेवाओं प्रदान की गई। जिस के लिए वह सरकार और प्रशासन के धन्यवादी हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचने के लिए सावधानियं इस्तेमाल किए जाने की जरूरत है और लोग सिर्फ एमरजैंसी हालत में ही घर से बाहर निकलें।

Suraj Thakur