चंडीगढ़ से लाई जा रही 600 बोतल नाजायज शराब सहित चालक काबू

punjabkesari.in Friday, May 25, 2018 - 09:38 PM (IST)

नवांशहर(त्रिपाठी): चंडीगढ़ से तस्करी होकर पंजाब व अन्य राज्यों में बिकने वाली शराब का सिलसिल रुकने का नाम नही ले रहा है। थाना काठगढ़ की पुलिस ने एक विशेष नाके के दौरान एक महिन्दर गाड़ी से 600 बोतल नाजायज शराब बरामद करके एक व्यक्ति को काबू किया है।

जानकारी देते हुए एस.एच.ओ. गुरदियाल सिंह ने बताया कि थाना काठगढ़ पुलिस में तैनात थानेदार करनैल सिंह की पुलिस पार्टी  द्वारा गांव कुलार से टिब्बा नंगल की ओर जाने वाले मार्ग पर विशेष पुलिस नाका लगाया हुआ था कि इस दौरान नूरपुर बेदी की ओर से एक महिन्दरा पिकअप गाड़ी को रोक कर जांच की तो गाड़ी से 600 बोतल नाजायज शराब बरामद हुई। पुलिस ने बताया कि गाड़ी का चालक शराब संबंधी कोई लाइसेंस अथवा परमिट प्रस्तुत नहीं कर पाया। जिसके चलते पुलिस ने दी पंजाब एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान सुरजीत पुत्र मूर्ति राम निवासी गांव नीलोवाल के तौर पर की है। 

Vaneet