पंजाब में पहली बार 634 करोड़ के अवैध खनन का आंकलन

punjabkesari.in Thursday, Mar 19, 2020 - 08:34 AM (IST)

चंडीगढ़ (अश्वनी): पंजाब में पहली बार करीब 634 करोड़ रुपए के अवैध खनन का आंकलन किया गया है। खास बात यह है कि यह आंकलन रोपड़ के अधीन 3 जगहों पर हुए अवैध खनन पर आधारित है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के पर्यावरण विशेषज्ञ की उपस्थिति में हुए इस आंकलन की विस्तृत रिपोर्ट तैयार की गई है। इसमें कहा गया है कि पंजाब के बेईंहरा, सवाड़ा, हरसाबेला में 2018 के मध्य तक लाखों मीट्रिक टन अवैध खनन किया गया।

यह रिपोर्ट नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल को सौंप दी गई है। दरअसल, अवैध खनन की एक याचिका पर सुनवाई करते हुए नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने पंजाब की 3 जगहों पर हुए अवैध खनन का आंकलन करने के निर्देश दिए थे। इस आंकलन के लिए ट्रिब्यूनल ने एक ज्वाइंट कमेटी का गठन किया था, जिसमें केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी को भी शामिल किया गया था। इसी कमेटी ने अब अवैध खनन का आकलन करते हुए वित्तीय नुक्सान का ब्यौरा दिया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि रोपड़ के माइनिंग ऑफिसर कम एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के मुताबिक तीनों जगहों पर ठेकेदारों ने जमकर अवैध खनन किया। इन ठेकेदारों ने न केवल खनन के लिए अलॉट की गई जगह पर माइनिंग की बल्कि निर्धारित जगह के अलावा भी एक बड़े हिस्से में खनन किया। रिपोर्ट में कहा गया है कि 2018 मध्य के बाद बारिश का मौसम होने के कारण निर्धारित जगह पर हुई खुदाई का आंकलन नहीं हो पाया है लेकिन 2018 के मध्य से पहले किए गए आंकलन के मुताबिक ठेकेदारों ने लाखों मीट्रिक टन अवैध खनन किया है।

6 सदस्यीय ज्वाइंट कमेटी ने किया आंकलन 
रोपड़ की एडिशनल डिप्टी कमिश्नर, पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के दो अधिकारी व मोहाली रीजनल ऑफिस के अधिकारी, मोहाली के माइनिंग ऑफिसर और केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी वाली छह सदस्यीय ज्वाइंट कमेटी ने यह आंकलन रिपोर्ट तैयार की है। इसमें राज्य सरकार को मिलने वाली रॉयल्टी, अवैध खनन हुए मैटीरियल की मार्कीट वैल्यू की दोगुनी रकम का आंकलन किया गया है। 

अवैध खनन और कुल रकम का आकलन 
-सवाड़ा खनन साइट पर ठेकेदार ने 18 मई 2018 तक 91,40,011.90 मीट्रिक टन अवैध खनन किया। कमेटी ने इस अवैध खनन पर करीब 464,31,26,045.2 रुपए मुआवजा वसूली तय की है।
-बेईंहारा खनन साइट पर ठेकेदार ने 18 मई 2018 तक 32,64,266 मीट्रिक टन अवैध खनन किया। ज्वाइंट कमेटी ने इस अवैध खनन पर करीब 165,82,47,128 रुपए मुआवजा वसूली तय की है।
-हरसाबेला खनन साइट पर ठेकेदार ने 6 जनवरी 2018 तक 40,728 मीट्रिक टन अवैध खनन किया। कमेटी ने इस अवैध खनन पर करीब 2,06,89,824 रुपए मुआवजा वसूली तय की है।

Vatika