कोरोना के खिलाफ जंग में कारगिल शहीद के पिता के साथ उतरे 65 सेवामुक्त पुलिस कर्मचारी

punjabkesari.in Thursday, Apr 09, 2020 - 10:22 AM (IST)

चंडीगढ़ /रूपनगर (अश्वनी, विजय): ड्यूटी के प्रति वचनबद्धता की एक शानदार मिसाल कायम करते हुए कारगिल शहीद के पिता कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने के लिए मैदान में उतर आए हैं। शहीद के पिता के साथ 65 सेवामुक्त पुलिस मुलाजिमों ने भी संकट की घड़ी में प्रशासन को पूरा सहयोग देने की इच्छा जताते हुए रूपनगर पुलिस को सहयोग देने के लिए स्वैइच्छा से अपनी सेवाओं की पेशकश की। एस.एस.पी. स्वप्न शर्मा ने बताया कि एक डिप्टी सुपरडैंट (डी.एस.पी.), 12 इंस्पेक्टर, 16 सब-इंस्पेक्टरों (एस.आई) के इलावा 21 सहायक सब इंस्पेक्टर (ए.एस.आई.), 11 हैड कांस्टेबल और 4 पूर्व सैनिक पहले ही ड्यूटी पर हैं।  

उन्होंने उनके हौसले, जोश और समर्पण की भावना की प्रशंसा करते कहा कि एक पुलिस कर्मी हमेशा पुलिस कर्मी रहता है। उनके बहुमूल्य तुजुर्बे से पुलिस को काफी सहयोग मिलेगा। कारगिल जंग के शहीद सरबजीत सिंह के पिता प्रीतम सिंह जो हैड कांस्टेबल के पद से सेवामुक्त हो चुके हैं, ने कहा कि हमारे दिलों में देश की सेवा करने की इच्छा हमेशा की तरह प्रबल है। हमारे लिए राष्ट्र सर्वोच्च है। पंजाब पुलिस में अपने सेवाकाल दौरान 12 सालों तक सी.आई. ए. इंचार्ज के तौर पर सेवा निभाने वाले इंस्पेक्टर गुरमेल सिंह(74) के लिए यह समय जहां से वह 2004 में छोड़ कर गए थे, वहां से शुरू करने का एक शानदार मौका है।  

swetha