66 दिन अध्यापक नेता बहाल, नए स्टेशन अलॉट

punjabkesari.in Wednesday, Oct 03, 2018 - 07:44 PM (IST)

अमृतसर(दलजीत): शिक्षा विभाग ने सस्पैंड किए गए 4 अध्यापक नेताओं को 66 दिनों के बाद बहाल कर दिया है। विभाग ने उक्त अध्यापकों के पहले स्टेशन तबदील करके नए स्टेशन अलॉट कर दिए हैं। विभाग ने इस संबंध में पत्र भी जारी कर दिया है।

जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग द्वारा 28 जुलाई को सांझा अध्यापक मोर्चा के अध्यापक नेताओं को सस्पैंड किया था। इस दौरान नेताओं के हैडक्र्वाटर दूर-दराज जिलों में बनाए गए थे। विभाग द्वारा जारी नए आदेशों के अनुसार अश्वनी अवस्थी को सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल खिलचियां से सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल गहरी मंडी, अमन शर्मा को सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल सोहियां से सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल महल जंडियाला गुरु, मंगल सिंह टांडा को सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल वेरका से सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल मजीठा, जरमनजीत सिंह को सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल जब्बोवाल से सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल खिलचियां और ऊधम सिंह मनावा को सरकारी माध्यमिक स्कूल लुहारका से सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल खासा बाजार नए स्टेशन जारी कर दिए हैं। 

बता दें शिक्षा मंत्री ओम प्रकाश सोनी ने अध्यापक दिवस के मौके पर उक्त अध्यापकों को बहाल करन का ऐलान किया था परन्तु चुनाव आचार संहिता लगी होने के कारण उनकी बहाली संबंधी सरकारी पत्र जारी नहीं हो सकता था।

Vaneet