पंजाब में खरीद के 17वें दिन 662331 मीट्रिक टन गेहूं की हुई खरीद

punjabkesari.in Saturday, May 02, 2020 - 03:53 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब राज्य में शनिवार को गेहूं की खरीद के 17वें दिन 662331 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई, जिसमें से सरकारी एजेंसियों ने 659583 मीट्रिक टन और आढतियों ने 2748 मीट्रिक टन गेहूं ख़रीदा है।

इस संबंधी जानकारी देते हुए पंजाब के खाद्य और सिविल सप्लाई विभाग के एक वक्ता ने बताया कि राज्य में 659583 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद सरकारी एजेंसियों द्वारा की गई है, जिसमें से पनग्रेन ने 155748 मीट्रिक टन, मारकफैड ने 130734 मीट्रिक टन और पनसप ने 135047 मीट्रिक टन गेहूं खरीदा है, जबकि पंजाब स्टेट वेयर हाउसिंग निगम ने 108343 मीट्रिक टन गेहूं खरीदा है।

केंद्र सरकार की एजेंसी एफ.सी.आई. द्वारा 85998 मीटरिक टन गेहूं खरीदी जा रही है। इसके इलावा पनग्रेन ने पंजाब में सार्वजनिक वितरण के लिए 43713 मीट्रिक टन गेहूं भी खरीदी है। वक्ता ने बताया कि 17वें दिन की खरीद सहित अब तक राज्य में कुल 8096828 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि आज पंजाब राज्य की मंडियों में से 461700 लाख मीट्रिक टन गेहूं की फसल उठाई गई है और 9278.29 करोड़ रुपए की अदायगी खरीद संबंधी की गई।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News