श्री मुक्तसर साहिब के 67 सैंपल आए नेगेटिव

punjabkesari.in Wednesday, May 13, 2020 - 02:38 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब(पवन तनेजा, खुराना): सिविल सर्जन डा. हरी नारायण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच के लिए भेजे गए सैंपलों में से आज 67 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है, जबकि बाकी रहते 80 सैंपलों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 66 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें से 4 मरीज ठीक होकर अपने घरों को जा चुके हैं, जबकि 62 मरीज कोविड-19 अस्पताल में उपचाराधीन हैं।

बता दें कि जहां कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में अपना कहर मचाया हुआ है, वहीं पंजाब में अब तक इसके 1960 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। राहत की बात यह है कि राज्य में अब तक 120 से अधिक मरीज कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं। इसके इलावा राज्य में अब तक कोरोना वायरस से 33 मौतें हो चुकी हैं। सरकार की ओर से भी कोरोना से निपटने के लिए समय-समय पर एडवाइजरी जारी की जा रही है और लगातार घर से बाहर न निकलने और भीड़ वाले स्थानों पर न जाने की अपील की जा रही है। चाहे सरकार ने लॉकडाउन में कुछ छूट दी है लेकिन इसके बावजूद लोगों को घर से बाहर न निकलने की अपील की जा रही है। सिर्फ किसी जरूरी काम के चलते ही घर से बाहर निकलने के लिए कहा जा रहा है। 

Edited By

Sunita sarangal