पटियाला में कोरोना का कहर, 7 और केस आए सामने

punjabkesari.in Sunday, Jun 07, 2020 - 08:42 AM (IST)

पटियाला(परमीत): पटियाला में 7 और व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 137 हो गई है। यह जानकारी सिविल सर्जन डा. हरीश मल्होत्रा ने दी।

डा. मल्होत्रा ने बताया कि अब तक जिले में 7763 सैंपल लिए गए थे, जिनमें से 137 की रिपोर्ट पॉजिटिव और 6895 की नेगेटिव आई है जबकि 868 सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है। उन्होंने बताया कि दो मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है जबकि 113 तंदरुस्त होकर अपने घर लौट गए हैं और इस समय 22 मामले एक्टिव हैं।

उन्होंने बताया कि आज पॉजिटिव आए 7 मामलों में से 6 राजपुरा के हैं जबकि एक केस पातड़ां का है। राजपुरा के भाई मति दास गुरुद्वारा साहिब के पास रहने वाले एक ही परिवार के 5 मैंबर छिपकर दिल्ली से वापस राजपुरा लौटे थे। इन सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनके इलावा पुराना राजपुरा का रहने वाला एक अन्य 42 वर्षीय व्यक्ति, जो विदेश से लौटने के बाद बहादरगढ़ गुरुद्वारा साहिब में एकांतवास में था, की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। सातवां मरीज ब्लाक पातड़ां के गांव शेरगढ़ का रहने वाला 26 वर्षीय युवक है, जो बाहरी राज्य से लौटा था।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News