पंजाब में इंसानियत शर्मसार! सतलुज पुल पर मिला 7 महीने का भ्रूण
punjabkesari.in Wednesday, Oct 22, 2025 - 04:20 PM (IST)
पंजाब डेस्क : जहां आम लोग दिवाली और बंदी छोड़ दिवस मनाने की तैयारियों में व्यस्त थे, वहीं इन खुशियों के बीच कुछ लोगों ने एक ऐसे भ्रूण की जान ले ली, जो अभी दुनिया में आया ही नहीं था। इन कथित हत्यारों ने इस 7 महीने के भ्रूण की हत्या तो की, लेकिन उसे कुत्तों के खाने से बचाने की कोई कोशिश नहीं की और मौके से फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार, सोमवार तड़के जब कुछ लोग गिद्दड़पिंडी सतलुज पुल से गुजर रहे थे, तो उन्होंने देखा कि कुछ कुत्ते पुल की रेलिंग के बीच कुछ चबा रहे हैं। जब उन्होंने पास जाकर देखा, तो पता चला कि यह चीज एक 6-7 महीने का भ्रूण था, जो एक शॉल में लिपटा हुआ था, जिसे कुछ लोग अपना पाप छिपाने के लिए वहां फेंककर भाग गए थे।
इस संबंध में सूत्रों का कहना है कि रविवार रात सतलुज पुल से गुजरते समय कुछ लोगों ने चलती गाड़ी से उक्त भ्रूण को नदी में फेंकने की कोशिश की होगी और भ्रूण नदी में जाने की बजाय सड़क के फुटपाथ पर लगी रेलिंग से टकराकर रेलिंग के बीच में गिर गया। जिसके बाद वहां पहुंचे कुत्तों ने भ्रूण को नोचना शुरू कर दिया। बाद में वहां पहुंचे कुछ लोगों ने कुत्तों से भ्रूण को बचाया और वीडियो बनाकर कुछ मासूमों द्वारा किए गए इस घिनौने कृत्य की जानकारी दी।
भ्रूण को बचाते हुए उन लोगों ने उसे सतलुज के बहते पानी में फेंक दिया ताकि कुत्ते व अन्य जानवर उसे न खा सकें। उधर, लोहियां खास थाने के एसएचओ गुरशरण सिंह ने बताया कि भ्रूण मिलने के बाद कुछ लोगों ने उसे नदी के बहते पानी में फेंक दिया, जिसके कारण वे अपनी जांच आगे नहीं बढ़ा पा रहे हैं। हालांकि, उन्होंने कहा कि उनकी जांच जारी है और हो सकता है कि भ्रूण फेंकने वाले लोग कहीं दूर से आकर भ्रूण को यहां फेंक गए हों ताकि उनकी पहचान न हो सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

