तरनतारन में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, 7 और नए केस आए सामने

punjabkesari.in Thursday, Apr 30, 2020 - 12:42 PM (IST)

तरनतारन (राजू): ज़िले में गुरुवार को 7 और नए कोरोना पॉजीटिव केस आए है, जिसकी पुष्टि सिवल सर्जन डा. अनूप कुमार ने की है। ज़िसके बाद अब जिले में कुल कोरोना पीडितों की संख्या 15 तक पहुंच गई है। 

जिले के डिप्टी कमिश्नर प्रदीप सभ्रवाल ने बताया कि यह सभी 7 नए कोरोना मरीज़ श्री हजूर साहिब से लौटे हैं।पीड़ितो को तरनतारन के सरकारी अस्पताल स्थित आइसोलेशन वार्ड में दाख़िल किया जा रहा है। पॉजीटिव पाए गए केस पट्टी शहर, सुर सिंह, गांव ठ्ठा (सरहाली) और दिलावलपुर के बताए जा रहे हैं। 

पंजाब में कोरोना पॉजीटिव मामलों का संख्या 432 तक पहुंची
पंजाब में कोरोना वायरस के कुल 432 पॉजीटिव केस सामने आ चुके हैं, जिनमें से 20 लोगों की मौत हो चुकी है। पंजाब में अब तक सामने आए आंकड़ों के मुताबिक पंजाब के जालंधर में कोरोना वायरस के 89, मोहाली में 84, पठानकोट में 25, नवांशहर में 22, लुधियाना में 33, अमृतसर में 37, मानसा में 13, पटियाला में 63, होशियारपुर में 11, तरनारन 15, मोगा में 4, मुक्तसर में 4, संगरूर में 4, गरदासपुर में 4, रोपड़ में 3, फरीदकोट में 5, बरनाला में 2, फगवाड़ा 3कपूरथला 5, फतेहगढ़ साहब में 2, बठिंडा में 2, मोगा 5और फ़िरोज़पुर में 1कोरोना वायरस के पॉजीटिव मामलों की पुष्टि की गई है। जबकि कोरोना वायरस के कारण अब तक पंजाब में से 20 लोगों की मौत हो चुकी है। 

Vatika