पठानकोट में 7 लोगों ने जीती कोरोनावायरस की जंग, हुई घर वापसी

punjabkesari.in Monday, Jun 08, 2020 - 10:52 AM (IST)

पठानकोट (शारदा): जिला पठानकोट आइसोलेशन अस्पताल चिंतपुर्णी मैडीकल कॉलेज में से गत दिवस 7 लोग ठीक होकर अपने घरों को लौट गए, जिसकी पुष्टि डा. विनोद सरीन सिविल सर्जन पठानकोट ने की है। उन्होंने बताया कि आज 7 लोगों के घर जाने से ज़िला पठानकोट में अब तक 50 लोग कोरोना वायरस से रिकवर हो चुके हैं।

डा. विनोद सरीन सिविल सर्जन पठानकोट ने बताया कि आज जिन लोगों को घर भेजा गया है उनमें से 4 लोग सलारियां नगर, 2 लोग अन्दरून बाज़ार और एक व्यक्ति ओबराए मोहल्ले का रहने वाले है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार का एक ही उद्देश्य है 'मिशन फतह' कि हर तरह से कोरोना वायरस बीमारी का 'मिशन फतह' किया जाए और पंजाब में से इस बीमारी का खत्म किया जाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News