पठानकोट में कोरोना का ब्लास्ट, 7 पॉजीटिव केसों की पुष्टि

punjabkesari.in Tuesday, Jun 02, 2020 - 01:23 PM (IST)

पठानकोट (धर्मेंद्र): पंजाब में कोरोनावायरस का प्रकोप दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। नए मामले पठानकोट से सामने आए हैं, जहां 7 लोगों की रिपोर्ट आज कोरोना पॉजीटिव आई है। इसके बाद अब जिले में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 30 हो चुकी है। बता दें कि पठानकोट में कोरोना पॉजीटिव मरीज़ों के 69 केस हो चुके है जबकि 3की मौत हो चुकी है। इनमें से 36 लोग ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं।

पंजाब में कोरोना के ताज़ा हालात
पंजाब में कोरोना वायरस के पीडित मरीज़ों की संख्या 2300 से पार हो चुकी है। पंजाब में अब तक सामने आए आंकड़ों के मुताबिक अमृतसर में 401, जालंधर में 265, मोहाली में 116, पटियाला में 126, लुधियाना में 205, पठानकोट में 69, नवांशहर में 110, तरनारन 167, मानसा में 32, कपूरथला 36, होशियारपुर में 129, फरीदकोट 62, संगरूर में 103 केस, मुक्तसर 67, गरदासपुर में 141 केस, मोगा में 61, बरनाला में 24, फतेहगढ़ साहिब में 58, फाजिल्का 46, बठिंडा में 45, रोपड़ में 70 और फ़िरोज़पुर में 46 कोरोना वायरस के पॉजीटिव मामलों की पुष्टि की गई है। राहत की बात यह है कि राज्य भर में से 2006 मरीज़ कोरोना को मात दे चुके हैं। जबकि कोरोना महामारी के 296 केस अभी भी एक्टिव हैं। इसके अलावा कोरोना वायरस से 47 लोगों की मौत हो चुकी है। 

Vatika