Private अस्पताल की लापरवाही,7 जिंदगियों पर पड़ी भारी

punjabkesari.in Tuesday, Jul 09, 2019 - 01:25 PM (IST)

संगरूर: संगरूर के गांव बड़रूखा में एक निजी अस्पताल की लापरवाही 7 जिंदगियों पर भारी पड़ गई। दरअसल गांव के स्कूल में पढ़ने वाले 7 विद्यार्थी नशा करने के लिए अस्पताल द्वारा सड़क पर फैंकी सिरींजों का इस्तेमाल करते थे। इस कारण वह एच.आई.वी. का शिकार हो गए हैं। खबर मीडिया में आने के बाद प्रशासन भी हरकत में आ गया।

 आज जब प्रशासन की तरफ से उक्त इलाके की चैकिंग की गई तो उनको सड़क किनारे इस्तेमाल की हुई सिरींजें मिलीं।  जांच करने पर यह सिरींजें बड़रूखा के एक निजी अस्पताल की निकलीं। ड्रग इंस्पेक्टर मुताबिक अस्पताल में से कई ऐसीं दवाएं भी बरामद हुई हैं।  इसको बेचने का लाइसैंस भी डाक्टर के पास नहीं था। फिलहाल आधिकारियों ने अस्पताल सील करके जांच शुरू कर दी है। वहीं अस्पताल के डाक्टर रणजीत सिंह ने अपने पर लगे आरोपों को नकार दिया है। संगरूर के एस.डी.एम. ने जांच के बाद उक्त डाक्टर पर बनती कार्रवाई करने की बात कही है। 

swetha