सिविल अस्पताल पहुंचे 7 संदिग्ध मरीज, 14 दिनों तक सेहत विभाग रखेगा नजर

punjabkesari.in Monday, Mar 23, 2020 - 10:16 AM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब(तनेजा, खुराना): लोगों में कोरोना वायरस का डर इस कदर बढ़ता जा रहा है कि जनता कर्फ्यू के दौरान भी लोगों का कोरोना को लेकर चैकअप करवाने का सिलसिला जारी रहा। पूरे दिन में आम के मुकाबले महज 7 मरीज ही अस्पताल आए जो सिर्फ कोरोना के डर के चलते ही घर से बाहर निकले थे जबकि एक व्यक्ति कनाडा से वापस आया था जो खुद अपने आप चैकअप करवाने अस्पताल आया। हालांकि सभी मरीजों की जांच की गई है। जांच के दौरान कोरोना वायरस के उन सभी में कोई लक्षण नहीं पाए गए लेकिन फिर भी विभाग की हिदायतों का इन व्यक्तियों को पालन करना होगा।

सिविल अस्पताल के एस.एम.ओ. डा. सतीश गोयल ने बताया कि रविवार बंद के दौरान अस्पताल में कुल 7 व्यक्तियों ने कोरोना की जांच के लिए अपने आप को रजिस्टर कराया है जिन्हें खांसी, जुकाम व बुखार की मामूली शिकायत थी जबकि इनमें से श्री आनंदपुर साहिब में ड्यूटी देकर आया एक मुक्तसर निवासी पुलिस अधिकारी, एक बुजुर्ग व कनाडा से वापस आया स्थानीय निवासी भी शामिल था। फिलहाल उक्त व्यक्तियों में कोरोना का कोई खतरा नहीं है लेकिन फिर भी सरकारी अस्पताल द्वारा तीनों को 14 दिनों के लिए अपने-अपने घरों में रहने के निर्देश दिए गए हैं। इसके तहत इन व्यक्तियों के घरों के दरवाजों पर विशेष तौर पर नोटिस लगाए गए हैं जबिक सेहत विभाग की टीम विशेष तौर पर उनके घरों की निगरानी रखेगी। उन्होंने बताया कि यदि इन व्यक्तियों द्वारा नोटिस की उल्लंघना की गई तो उनके खिलाफ मामला दर्ज करवाया जाएगा।

Edited By

Sunita sarangal