7 साल बाद देहात पुलिस थाना में एफ.आई.आर. दर्ज

punjabkesari.in Sunday, Aug 12, 2018 - 11:55 PM (IST)

जालंधर  (महेश): 7 साल बाद अब जालंधर देहात पुलिस के थाना पतारा में एफ.आई.आर. दर्ज होनी शुरू हो गई जबकि इससे पहले इस थाने की एफ.आई.आर. आदमपुर थाने में दर्ज की जाती थी, जिसे लेकर आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। 13 अगस्त 2011 को थाना पतारा स्थापित किया गया था जबकि पहले यहां कुछ गांवों की पुलिस चौकी हुआ करती थी जोकि थाना सदर के अधीन आती थी। 

बाद में इस चौकी के गांवों को सदर से काटकर आदमपुर हलके के साथ जोड़ दिया गया। पतारा दाना मंडी के सामने बने हुए थाना पतारा के अधीन इस समय करीब 35 गांव आते हैं। तल्हण, कोटली थान सिंह व पतारा जैसे मशहूर गांव भी इसी थाने की हद में पड़ते हैं। 

17 जून को हुई पहली एफ.आई.आर.
 थाना पतारा में 17 जून को पहली एफ.आई.आर. दर्ज की गई थी जबकि अब तक कुल 22 एफ.आई.आर. दर्ज हो चुकी है, जिनमें 14 केस एन.डी.पी.एस. एक्ट के और 2 केस आबकारी एक्ट के दर्ज हुए हैं जबकि अन्य 8 केस अलग-अलग मामलों के हैं। एस.एच.ओ. पतारा सतपाल सिद्धू ने कहा है कि उनका मुख्य मकसद नशा करने और बेचने वालों को पकड़ कर जेल में डालना है। भगौड़े आरोपियों को पकडऩे के लिए भी पतारा पुलिस ने विशेष मुहिम चलाई हुई है। 

 4 केसों में की नशे की बड़ी रिकवरी
एस.एच.ओ. पतारा सतपाल सिद्धू ने बताया है कि थाना पतारा में नशा तस्करी के दर्ज हुए 14 केसों में पुलिस ने भारी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद किए हैं, जिसमें 7 किलो अफीम, 31 ग्राम हैरोइन, 103 टीके, 152 ग्राम नशीला पाऊडर, 1 लाख 67 हजार 900 नशीली गोलियां, 5154 कैप्सूल, गांजा व चूरा-पोस्त इत्यादि शामिल हैं। इसके अलावा 21 पेटी अवैध शराब भी बरामद की है। 

Des raj