लोहड़ी पर टूटा दुखों का पहाड़, मारपीट में 70 वर्षीय बुज़ुर्ग की मौत

punjabkesari.in Monday, Jan 13, 2020 - 02:04 PM (IST)

पटियाला(बख्शी): देश में आज जहां लोहड़ी का त्यौहार बहुत धूमधाम और उत्साह से मनाया जा रहा है, वहीं पटियाला के सिद्धूवाल गांव में रहते एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। गांव की एक बुजुर्ग महिला स्वर्ण कौर (70) की कुछ युवकों द्वारा मारपीट करने से मौत हो गई। 

जानकारी देते हुए मृतका के रिश्तेदारों ने बताया कि उनका बेटा कोई सामान लेने गांव की दुकान में गया तो रास्ते में कुछ युवकों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। वह किसी तरह अपनी जान बचाकर घर आ गया। फिर युवकों ने उसके घर आकर उसकी दादी से मारपीट की। घायलावस्था में दादी को पटियाला के राजिन्द्रा अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उनकी मौत हो गई। परिवार वालों ने अपनी माता के कातिलों को लेकर पुलिस से इंसाफ की मांग की है।

वहीं सूचना मिलते ही बख्शीवाला चौंकी की पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि परिवार वालों ने गांव के लोगों पर लड़ाई करने का आरोप लगाया है, जिसमें माता की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी। 

Edited By

Sunita sarangal