सिखों की 70 साल पुरानी मांग पूरी हुई: सुखबीर बादल

punjabkesari.in Thursday, Nov 22, 2018 - 06:12 PM (IST)

नई दिल्ली/चंडीगढ़: मोदी सरकार की तरफ से करतारपुर कॉरिडोर को खोलने की मंजूरी के बाद पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर बादल ने केंद्र सरकार का धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि यह काफी समय से मांग थी कि करतारपुर कॉरिडोर खोला जाए जिससे देश की सिख संगत गुरू घर के दर्शन कर सके। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री का धन्यवाद करते कहा कि सिख भाईचारे की 70 वर्षों से जो मांग थी वह पूरी हुई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 48 घंटों के अंदर दो काम किए हैं। सुखबीर बादल ने यहां 1984 दंगों बारे बात की। उन्होंने कहा कि 2 दिन पहले ही इस पर फैसला आया है। 34 सालों बाद दो आरोपियों को कोर्ट ने एक को मौत और एक को उम्र कैद की सजा सुनाई है। ?

सुखबीर ने कहा कि केंद्र सरकार डेरा बाबा नानक से अंतरराष्ट्रीय सरहद तक कॉरिडोर बनाएगी, मैं इसके लिए मोदी सरकार का धन्यवाद करता हूं। दूसरी बात सुल्तानपुर लोधी जहां श्री गुरु नानक देव जी ने लंबा समय व्यतीत किया। सुल्तानपुर लोधी को सरकार ने हेरिटेज सीटी घोषित किया है, जिसको स्मार्ट सीटी भी बनाया जाएगा। इसका सारा खर्चा भारत सरकार करेगी। तीसरी बात सुल्तानपुर लोधी जो रेलवे स्टेशन है, इसको मोडर्न रेलवे स्टेशन बनाने की घोषणा की गई है। भारत सरकार की तरफ से श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर यादगारी सिक्का और डाक टिकट जारी किए जाएंगे। केंद्र सरकार ने सभी सूबों को विनती की है कि गुरू नानक देव जी का प्रकाश पर्व मनाया जाए। 

Vaneet