72 साल के बुजुर्ग से लूट,  तेजधार हथियार से हमला कर किया लहुलुहान

punjabkesari.in Friday, Feb 14, 2025 - 06:26 PM (IST)

गढ़दीवाला  :  एक अज्ञात लुटेरे ने एक 72 साल के बुजुर्ग पर तेजधार हथियार से हमला कर बुरी तरह से  ज़ख़्मी कर दिया और उसके पास से 2000 रुपये की नगदी लूटकर फरार हो गया। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। 

इस संबंध में ओम प्रकाश पुत्र मनी राम निवासी तारागढ़ जिला गुरदासपुर हाल निवासी गांव डफर ने बताया कि वह दरबार पीर बाबा शाह शेर जी की जगह पर देखभाल करता है। उसने बताया कि एक मोना व्यक्ति उक्त जगह पर आया और वह जगह के पिछले हिस्से में चला गया। उसने बताया कि जब वह उसके पीछे गया, तो उस व्यक्ति ने उस पर हमला कर दिया और उसके पास से 2000 रुपये की नगदी लूटकर फरार हो गया। उसने बताया कि कोई नुकीली चीज होने की वजह से उसके कान के पास गहरा ज़ख़्म हो गया। उसने बताया कि इस घटना के बाद उसने तुरंत कुछ पास के लोगों को सूचित किया, जिन्होंने उसे उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में ले जाया और ज़ख़्म पर 9 टांके लगे। यहां यह भी बताया जा रहा है कि जब घायल  को  उपचार के लिए गढ़दीवाला स्थित एक निजी अस्पताल ले कर आए थे, तो उसके बाद वही लुटेरा फिर से दरबार पीर बाबा शाह शेर जी की जगह पर जाकर मुख्य गेट के ताले तोड़ने की कोशिश की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News