मालवे की 78 प्रतिशत गर्भवती महिलाओं में खून की कमी

punjabkesari.in Monday, Sep 17, 2018 - 04:56 PM (IST)

फरीदकोट: गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज फरीदकोट व द पंजाब स्टेट कौंसिल फॉर विज्ञान एंड टैकनोलॉजी (पी.एस.सी.एस.टी.) की ओर से गर्भवती महिलाओं पर किए गए अध्ययन पर हैरान करने वाला खुलासा हुआ है।

इस अध्ययन मुताबिक 500 महिलाओं की जांच की गई, जिस दौरान पता चला कि दूषित पानी के कारण उनको खून की कमी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। नतीजे के तौर पर ऐसी महिलाओं की जहां लाल सैलों की संख्या कम हो जाती है वहीं उनमें हीमोग्लोबिन (खून के स्तर) की भी कमी हो जाती है। अध्ययन में शामिल ज्यादातर महिलाएं पंजाब के ग्रामीण क्षेत्रों के साथ सबंधित हैं, इन महिलाओं में फ्लोराइड का स्तर आम की अपेक्षा अधिक पाया गया और इसका मूल रूप में कारण पानी का दूषित होना है। मालवे के पानी में फ्लोराइड का स्तर अधिक है। खून की कमी के कारण बहुत सी गर्भवती महिलाओं का गर्भपात भी हो जाता है। 

Vaneet