गन-प्वाइंट पर कारें लूटने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के 8 आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Jan 08, 2025 - 12:37 PM (IST)

लुधियाना : महानगर के पॉश इलाकों में गन प्वाइंट पर कार लूट की वारदातें करने वाले अंतर्राज्जीय गिरोह के 8 आरोपियों को कमिश्नरेट पुलिस ने काबू किया है। थाना सराभा नगर और सी.आई.ए. की संयुक्त टीमों ने छापेमारी कर आरोपियों को अलग-अलग जगहों से पकड़ा है। आरोपियों के कब्जे से अलग-अलग जगहों से लूट की गई 6 कारें, 20 मोबाइल, एक पिस्तौल, 6 कारतूस, 2 लैपटाप और खिलौना पिस्तौल सहित अन्य सामान बरामद किया है।

पकड़े गए आरोपियों की पहचान जीरकपुर के दानिश कुमार, अबोहर के बंदर कुमार, मोगा का दिलदारप्रीत सिंह, जीरकपुर का अरुणदीप सिंह, फाजिल्का का गुरभेज सिंह, मोगा का हरदीप सिंह और लुधियाना के सलेम टाबरी इलाके का संजय कुमार है। सभी आरोपियों को पुलिस ने अदालत पेश किया। जहां अदालत ने आरोपियों को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है।

robber arrest

ज्वाइंट सी.पी. (सिटी) शुभम अग्रवाल ने बताया कि 29 दिसम्बर को जम्मू कालोनी के रहने वाले अमन शर्मा से कुछ हथियारबंद लुटेरों ने गन प्वाइंट पर स्विफ्ट कार लूट ली थी। इसकी थाना सराभा में एफ.आई.आर दर्ज की गई थी। इसके बाद ए.डी.सी.पी. पवनजीत कुमार, ए.सी.पी. गुरदेव सिंह की अगुवाई में थाना सराभा के एस.एच.ओ. नीरज चौधरी के साथ सी.आई.ए.-2 इंस्पैक्टर बलजिंदर सिंह और सी.आई.ए.-3 के नवदीप कुमार की संयुक्त टीम बनाई गई।

जिन्होंने मिलकर केस की जांच शुरू की तो पुलिस के पास अलग-अलग इलाकों की सी.सी.टी.वी. कैमरे की फुटेज हाथ लगी। इसके बाद जांच आगे बढ़ी। जांच करते हुए पुलिस जीरकपुरी तक पहुंच गई, जहां से पुलिस ने एक-एक कर सभी आरोपियों को दबोच लिया। वहां पर आरोपी एक कमरा किराए पर लेकर रह रहे थे। आरोपियों की निशानदेही पर लूट की दोनों कारें मिल गई। जोकि एक मॉडल टाऊन से लूट की थी जबकि दूसरी सराभा नगर इलाके से लूटी गई थी। इसके बाद आरोपियों से 4 और कारें बरामद की हैं, जोकि आरोपियों ने वारदात में इस्तेमाल की थी। इसके साथ ही आरोपियों से एक प्वाइंट 32 बोर की पिस्तौल, 20 मोबाइल, लैपटॉप और अन्य सामान मिले हैं।

जे.सी.पी. अग्रवाल के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ पहले भी पंजाब के अलग-अलग थानों में केस दर्ज है। यह सभी आरोपी काफी समय से एक-दूसरे के संपर्क में थे और जेल में भी इकट्ठे रह चुके थे। पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि वह देर रात को सुनसान इलाकों में जा रहे राहगीरों से लूटपाट करते थे। वह घरों के बाहर से गाड़ियां चोरी भी करते थे, फिर उसी चोरीशुदा कारों की मदद से कार लूट की वारदातें करते थे।

जल्द पैसे कमाने के चक्कर में बने चोर-लुटेरे

पुलिस का कहना है कि आरोपी जल्द पैसे कमाने और अमीर बनने के चक्कर में लुटेरे बने। वह पहले गाड़ियां चुराया करते थे, फिर उन्होंने गन प्वाइंट पर लूट करनी शुरू कर दी। पुलिस के मुताबिक आरोपी लूट और चोरी की कारों को आगे बेचते थे। अब पुलिस पूछताछ कर यह पता लगा रही है कि आरोपियों ने इससे पहले कितनी कारें चुराई या लूटी हैं और कितनी कारें आगे बेची गईं और किन लोगों को आरोपी कार बेचते थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News