बठिंडा के आइसोलेशन वार्ड से 8 कोरोना मरीज फरार, लोगों में दहशत का माहौल

punjabkesari.in Thursday, Aug 13, 2020 - 10:23 AM (IST)

बठिंडा(विजय): मैरीटोरियस स्कूलों के एकांतवास सैंटर (आईसोलेशन वार्ड) से कोरोना के  8 संदिग्ध मरीज फरार होने के कारण लोगों में दहशत का  माहौल है। कैनाल कालोनी पुलिस द्वारा उक्त मरीजों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है। 

जानकारी के अनुसार सेहत विभाग द्वारा बाहर के राज्यों से आने वाले व महानगर में कोरोना के संदिग्ध मरीजों को मैरीटोरियस स्कूल में एकांतवास किया गया था। इसमें गत दिन रामां रिफाइनरी के बड़ी गिनती में प्रवासी मजदूरों को भी एकांतवास किया था। गौर है कि गत दिन रामां रिफाइनरी के 8 कोरोना के संदिग्ध मरीज दिनेश यादव, राजेश पटेल, उदय राज,  राजू सिंह, रोहित कुमार, मिथुन लाल, अक्षय लाल, कृष्ण सिंह निवासी शिव कालोनी को मैरीटोरियस स्कूल बादल रोड पर एकांतवास किया गया था परंतु उक्त संदिग्ध मरीज बिना सूचना दिए एकांतवास सैंटर से फरार हो गए। 

वर्धमान चौकी की शिकायत पर कैनाल कालोनी पुलिस ने उक्त सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि उक्त मरीज आइसोलेशन वार्ड में सही प्रबंध न होने के कारण प्रदर्शन करने के बाद भागे थे। 

Vaneet