पटियाला में कोरोना के कारण 8 और मौतें, 294 की रिपोर्ट आई Positive

punjabkesari.in Friday, Sep 18, 2020 - 09:35 AM (IST)

पटियाला (परमीत): जिले में कोरोना मामलों की संख्या 10 हजार के आंकड़े के पास पहुंच गई जब आज 294 नए केस कोरोना पॉजिटिव आने के बाद में अब तक कुल मामलों की संख्या 9762 हो गई। आज 8 ओर मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद में अब तक हुई मौतों की संख्या 270 हो गई। 155 ओर मरीज ठीक होने साथ अब तक ठीक हुए मरीज़ों की संख्या 7343 हो गई। इस समय पर जिले में एक्टिव मामलों की संख्या 2149 है।

प्राइवेट अस्पतालों को फिर मिली हिदायतें

सिविल सर्जन ने प्राइवेट अस्पतालों को एक बार फिर से कोविड के इलाज के लिए सरकार की तरफ से प्रमाणित इलाज दरों की मरीज़ों से वसूली करने और सरकार की तरफ से जारी हिदायत की पालना करने। प्राइवेट डायगनोस्टिक सैंटरों को भी कहा गया कि वह कोविड संदिग्ध मरीजों की एक्सरे या सीटी स्कैन कराने वाले मरीज़ों की सूचना जिला सेहत विभाग को ज़रूर देने। इस संबंधी सारा संबंध सेहत विभाग की ई-मेल cmo.patiala0gmail.com or idsp_patiala0yahoo.com करने के लिए कहा गया है।

अब तक लिए सैंपल - 1,27,33
नेगेटिव - 1,15,623
पॉजिटिव मरीजों की मौतें - 270
ठीक हुए एक्टिव रिपोर्ट पैंडिंग -  1700


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Recommended News

Related News