पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, शहीदों के नाम पर रखा 8 और सरकारी स्कूलों का नाम

punjabkesari.in Tuesday, Oct 27, 2020 - 10:16 AM (IST)

चंडीगढ़/लुधियाना(रमनजीत, विक्की): पंजाब के शिक्षा मंत्री विजयइंद्र सिंगला ने बताया कि शहीदों को बनता मान-सम्मान देने के लिए जिला बठिंडा, गुरदासपुर, होशियारपुर, लुधियाना, मोगा, संगरूर और तरनतारन के 8 और सरकारी स्कूलों के नाम बदल कर राज्य के शहीदों के नाम पर रखे गए हैं। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र के दिशा-निर्देशों के बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने हाल ही में हुई उच्च स्तरीय मीटिंग के दौरान इन स्कूलों का नाम बदलने का फैसला लिया। 

उन्होंने कहा कि शहीदों और स्वतंत्रता संग्रामियों द्वारा देश के लिए दिखाई गई असाधारण बहादुरी के लिए उनको मान-सम्मान देते हुए हाल ही में विभिन्न जिलों के कई स्कूलों के नाम शहीदों और स्वतंत्रता संग्रामियों के नाम पर रखे गए हैं।

इन स्कूलों के बदले गए नाम

  • जिला बठिंडा के गांव भोडीपुरा के स्कूल का नाम शहीद सुखविन्द्र सिंह सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल रखा गया है।
  • जिला गुरदासपुर के कोटला खुर्द के स्कूल का नाम शहीद लांस नायक संदीप सिंह सरकारी प्राइमरी स्कूल रखा गया है।
  • जिला होशियारपुर के स्कूल का नाम बदलकर शहीद अरविन्द्र कुमार सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल सरियाना रखा गया है।
  • जिला लुधियाना के गांव चचराड़ी के स्कूलों का नाम बदलकर शहीद सरदार हरभजन सिंह सरकारी हाई स्कूल और शहीद बग्गा सिंह सरकारी प्राइमरी स्कूल रखा गया है।
  • मोगा जिले के गांव खोटे के स्कूल का नाम शहीद रिसालदार हरचन्द सिंह सरकारी हाई स्कूल रखा गया है।
  • जिला संगरूर के गांव बालेवाल स्थित स्कूल का नाम बदल कर शहीद जगतार सिंह सरकारी प्राइमरी स्कूल रखा गया है।
  • जिला तरनतारन के गांव रानीवलाह के स्कूल को शहीद नायब सूबेदार करनैल सिंह (वीर चक्र) सरकारी मिडल स्कूल का नाम दिया गया है।

Sunita sarangal