जालंधर के 8 और छात्र युक्रेन से लौटे, परिजनों ने जताई खुशी

punjabkesari.in Friday, Mar 04, 2022 - 08:11 PM (IST)

जालंधर (चोपड़ा ) : शुक्रवार की सुबह भारतीय छात्र इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट नई दिल्ली पहुंचे, जिनमें से आठ जालंधर क्षेत्र के हैं। स्थानीय जिला प्रशासनिक काम्पलैक्स में प्रशासन की तरफ से स्थापित जिला कंट्रोल रूम में युक्रेन में 56 विद्यार्थियों के फंसे होने बारे जानकारी प्राप्त हुई थी, जिनमें से 16 छात्र शुक्रवार दोपहर तक सुरक्षित वापस लौट आए हैं।

युक्रेन से लौटे कर्ण के पिता गुरदीप लाल, जोकि स्थानिक कमिश्नरेट में पंजाब पुलिस में इंस्पैक्टर हैं, ने अपने पुत्र का स्वागत करते कहा कि यह न सिर्फ उनके लिए बल्कि युद्ध प्रभावित युक्रेन से लौटे अपने बच्चों को मिलने वाले सभी मां-बाप के लिए खुशी के पल हैं। करन (22) ने खारकीव में रूसी फौज की तरफ से किए जा रहे लगातार हमलों बारे भी बताया।  

डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने बताया कि कुल 56 विद्यार्थियों में से 15 पहले ही पोलैंड की सरहद पर और 6 हंगरी के बार्डर पर पहुंचे चुके हैं, जिनको भी कुछ दिनों में नई दिल्ली लाया जा रहा है। घनश्याम थोरी ने बताया कि क्षेत्र के चार विद्यार्थी रोमानिया में, एक जर्मनी में और तीन स्लोवाकिया में हैं। उन्होंने बताया कि 7 छात्र अपने घरों में पहुंचे चुके हैं, जबकि 8 नई दिल्ली में उतरे हैं और अपने घरों को लौटने जा रहे हैं। इनके अलावा एक विद्यार्थी अमृतसर पहुंच गया है, जबकि सात अभी भी खारकीव और पिसोचिन में फंसे हुए हैं। 

जिक्रयोग्य है कि शुक्रवार को फ्लाइट के द्वारा दिल्ली पहुंचने वालों में विद्यार्थी जैसमीन कौर, सुमित नागरथ, करन किशोर, अनीश कुमार बद्धन, गौरव लूथरा, वन्दना, हरप्रीत जस्सी और विक्रम शर्मा शामिल हैं। इसी तरह विद्यार्थी गौरव पराशर, खुशविन्दर सिंह, हरजोत कौर, मनिन्दर सिंह, वरुण कुमार हरजाई, शिवानी और मिलाप सिंह जालंधर पहुंच गए हैं जबकि समीर हंस अमृतसर पहुंच गया है। जानकारी देने के लिए हेल्पलाइन नंबर: जिला प्रशासन ने उन परिवारों, जिनके मैंबर अभी भी युद्ध प्रभावित मुल्क युक्रेन में फंसे हुए हैं, को जिला स्तर पर स्थापित 24 घंटे कंट्रोल रूम 0181 -2224417 और 1100 पर सूचना देने की अपील की।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News