श्री मुक्तसर साहिब में कोरोना के 8 नए मामलों की पुष्टि
punjabkesari.in Wednesday, Aug 12, 2020 - 03:37 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब (पवन तनेजा, रीनी): श्री मुक्तसर साहब में आज फिर कोरोना के 8 नए केस सामने आए हैं। यह पुष्टि सेहत विभाग की तरफ से गई है। प्राप्त जानकारी अनुसार आज 8 नए आए मामलों में से एक स्थानीय बाबा दीप सिंह नगर से 70 वर्षीय महिला है, एक केस गाँव रुपाना से संबंधी है जिसकी उम्र 52 साल है और यह पीड़ित मील की मुलाज़िम है, एक केस गाँव कोल्यांवाली से है, जहाँ 21 वर्षीय औरत कोरोना पीड़ित पाई गई है।
इसके अलावा गिद्दड़बाहा के ठाकुर मुहल्ले से 30 वर्षीय महिला, गाँव हुसनर से व्यक्ति, दो केस मलोट से और एक केस स्थानीय बावा कालोनी से संबंधी है। जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 337 हो गई है, जबकि सक्रिय मरीज़ों की संख्या 96 हो गई है।