पंजाब के रेलवे यात्रियों के लिए बड़ी खबर, 10 दिनों तक 8 रेल गाड़ियां, रद्द, जानें वजह
punjabkesari.in Tuesday, Mar 04, 2025 - 11:30 AM (IST)

बटाला: बटाला जंक्शन पर चल रहे नवीनीकरण कार्य को देखते हुए खबर सामने आई है कि 8 ट्रेनें 10 दिनों के लिए रद्द कर दी गई हैं, जिससे रेलवे स्टेशन पर बेरौनकी छाई हुई है। इस संबंध में पत्रकारों से विशेष जानकारी सांझा करते हुए स्टेशन अधीक्षक व्योम सिंह ने बताया कि बटाला रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसके चलते इस स्टेशन से गुजरने वाली 8 ट्रेनों को 12 मार्च तक रद्द कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि रद्द की गई ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:-अमृतसर-पठानकोट 54611, पठानकोट-अमृतसर 45614, अमृतसर-पठानकोट 14633, पठानकोट-अमृतसर 54616, पठानकोट-वेरका 74674, वेरका-पठानकोट 74673 शामिल हैं।
स्टेशन अधीक्षक ने आगे बताया कि इसी तरह अमृतसर-कादियां 74691 व कादियां से अमृतसर 74692 को 4 से 12 मार्च तक रद्द कर दिया गया है जबकि अमृतसर से पठानकोट जाने वाली ट्रेन संख्या 74671, 7 से 9 मार्च तक अपने निर्धारित समय से 50 मिनट की देरी से अमृतसर से चलेगी। इसके साथ ही 5 से 10 मार्च तक ट्रेन 18101 और 18309 टाटानगर सब्बलपुर जम्मू तवी और 8 से 13 मार्च तक 18102 और 18310 जम्मू तवी टाटा नगर सब्बल के रूट में बदलाव किया गया है। उन्होंने यात्रियों से सहयोग की अपील की।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here