पंजाब में किसानों की चिंता का समाधान करने के लिए 8 केंद्रीय मंत्री करेंगे डिजिटल रैलियां

punjabkesari.in Monday, Oct 12, 2020 - 10:31 PM (IST)

चंडीगढ़ः केंद्रीय कृषि कानूनों के विरुद्ध व्यापक स्तर पर विरोध प्रदर्शन के बीच किसानों की चिंताओं का समाधान करने के लिए आठ केंद्रीय मंत्री, पंजाब में मंगलवार से आठ दिन तक रैलियों को संबोधित करेंगे। डिजिटल माध्यम से आयोजित इन रैलियों को संबोधित करने वाले मंत्रियों में नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी, जल शक्ति मंत्री गजेंद्र शेखावत और कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी शामिल हैं। 

इनके अलावा कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी, वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर, पशुपालन राज्यमंत्री संजीव बालियान, वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री सोम प्रकाश और प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह भी डिजिटल सभाओं को संबोधित करेंगे। पंजाब भाजपा के संगठन सचिव सुभाष शर्मा की ओर से जारी एक वक्तव्य में कहा गया कि किसानों की चिंताओं को दूर करने के लिए आठ केंद्रीय मंत्री डिजिटल माध्यम से रैलियां करेंगे।

Mohit