लुधियाना-दिल्ली उड़ान पर भी छाया कोरोना संकट, मुसाफिरों के ग्राफ में 80 प्रतिशत गिरावट

punjabkesari.in Friday, Jun 26, 2020 - 12:54 PM (IST)

लुधियाना (बहल): लॉकडाउन दौरान 25 मई से शुरू हुई लुधियाना -दिल्ली फ्लाइट को एक महीना पूरा हो गया। इस समय दौरान सप्ताह के हर सोमवार, मंगलवार, गुरूवार और शनिवार को साहनेवाल एयरपोर्ट से कुल 19 उड़ानें ऑपरेट हुई, जिनमें दिल्ली से अलायंस एयर का 72 सीटर एअरक्राफट  ए. टी. आर. -72 अपनी सामर्थ्य से 50 प्रतिशत कम यात्रियों के साथ लुधियाना पहुंचा और लुधियाना से दिल्ली के लिए यात्रियों का ग्राफ 80 प्रतिशत डाउन रहा।

साहनेवाल एयरपोर्ट पर 19 उड़ानों के दौरान 532 यात्री दिल्ली से पहुँचे, जबकि लुधियाना से सिर्फ़ 221 मुसाफ़िर ही दिल्ली के लिए रवाना हुए। हवाई मुसाफिरों की संख्या में भारी गिरावट दर्ज होने के पीछे महामारी बड़ा कारण है। हालाँकि 8 जून से होटलों को खोलने के बाद मुसाफ़िरों की संख्या में विस्तार होने की पूरी आशा थी परन्तु दिल्ली में कोरोना के मरीज़ों की तेज़ी के साथ बढ़ती संख्या कारण लुधियाना से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के ग्राफ में गिरावट लगातार जारी है। गुरूवार को एयरक्राफ्ट 21 सवारियों के साथ पहुंचा और सिर्फ 10 मुसाफिर लेकर दिल्ली रवाना हुआ।

Edited By

Tania pathak