80 की उम्र में लगाई 3 किमी की दौड़ और कर लिए 2 गोल्ड मैडल अपने नाम

punjabkesari.in Wednesday, Nov 13, 2019 - 12:16 PM (IST)

सुनाम ऊधम सिंह वाला(मंगला): सुनाम के 80 वर्षीय चरणजीत राम ने लवली प्रोफैशनल यूनिवर्सिटी जालंधर में हुई एथलैटिक्स चैम्पियनशिप में 2 स्वर्ण पदक जीते। एल.पी.यू. में आयोजित दूसरी पंजाब स्टेट मास्टर गेम्ज (एथलैटिक्स चैम्पियनशिप) में सुनाम चरणजीत राम (सेवामुक्त ए.एफ.एस.ओ.) ने भाग लेकर 800 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मैडल जीता।

इसी तरह उन्होंने 3 किलोमीटर की पैदल दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मैडल हासिल किया। मास्टर गेम्ज एसोसिएशन ऑफ पंजाब द्वारा आयोजित इस चैम्पियनशिप में 80 वर्ष से अधिक आयु वालों की प्रतिस्पर्धा करवाई गई, जिसमें चरणजीत ने 2 स्वर्ण पदक जीते। उन्हें 2 ‘सर्टीफिकेट ऑफ मैरिट’ एसोसिएशन की ओर से दिए गए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News