फतेहगढ़ साहिब में 8685 कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों के हुए टैस्ट

punjabkesari.in Friday, Jun 26, 2020 - 02:40 PM (IST)

फतेहगढ़ साहब (जगदेव): फतेहगढ़ साहिब में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या में लगातार विस्तार होता जा रहा है, जिसके चलते जिले में अब तक 105 केस सामने आ चुके हैं। सिविल सर्जन डॉ अग्रवाल ने बताया कि अब तक फतेहगढ़ में 8685 कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों के टेस्ट हो चुके हैं, जिन में से 8100 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है और 480 के नतीजों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है, जबकि इनमें 80 मरीज़ डिस्चार्ज होअपने घरों को पहुँच चुके हैं। उन्हेंने बताया कि फ़तेहगढ़ साहिब में अब तक 25 केस सक्रिय रह गए हैं, इसके साथ ही सेहत विभाग की तरफ से सैंपल लिए जा रहे हैं। 

Edited By

Tania pathak