श्री हजूर साहिब से पंजाब लौटने वाले यात्रियों के 9 दिन बाद टेस्ट करना बड़ी लापरवाही

punjabkesari.in Friday, May 08, 2020 - 04:46 PM (IST)

बटाला (बेरी): पंजाब में कोरोना वायरस के चलते श्री हजूर साहिब से पंजाब लौटने वाले यात्रियों का पॉजिटिव परीक्षण गहरी साजिश का हिस्सा है। ये शब्द शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता मंगल सिंह हलका हरगोबिंदपुर द्वारा एक विशेष साक्षात्कार में कहे गए थे। उन्होंने कहा कि पहले जहां पंजाब सरकार ने हज़ूर साहिब से लौटे श्रद्धालुओं को जिस जगह पर रखा था,  वह बिलकुल रहने लायक नहीं थी। मीडिया में बात आने के बाद सरकार ने अपनी गलती सुधारी और श्रद्धालुओं का कोरोना परीक्षण लिया गया, लेकिन कई तीर्थयात्री जो 20 अप्रैल को पंजाब लौट आए थे वे पहले ही अपने घरों को लौट गए थे। जिसमें हरगोबिंदपुर के तीर्थयात्री भी मौजूद हैं।

उन्होंने कहा कि इन यात्रियों के कोरोना परीक्षण के सैंपल उनके घरों में आने के नौ दिन बाद लिए गए, जहां सरकार की सबसे बड़ी लापरवाही है। उन्होंने कहा कि पहले तो इन यात्रियों के परीक्षण देर से किए गए और बाद में उन परीक्षणों की रिपोर्ट 8 दिन बाद दी गई। उन्होंने कहा कि जिस निजी वाहन में हजूर साहिब से यात्री लौटे थे, उसके चालक का कोरोना परीक्षण सैंपल अभी तक प्रशासन द्वारा नहीं लिया गया है, जो प्रशासन की घोर लापरवाही है और इसके कारण प्रशासन को इसकी कीमत चुकानी पड़ सकती है।

Edited By

Tania pathak