लुधियाना में कोरोना के कारण 9 की मौत, 155 पॉजिटिव केस आए सामने

punjabkesari.in Friday, Oct 02, 2020 - 09:18 AM (IST)

लुधियाना (सहगल): कोरोना वायरस केस में जिला प्रशासन के लिए यह राहत भरी खबर है कि मरीज़ों का ग्राफ तेजी के साथ नीचे आ रहा है। साथ ही के साथ मृतक मरीजों की संख्या में भी कमी आई है। इसके साथ ही कोरोना वायरस मरीज़ों का रिकवरी रेट 90.40 प्रतिशत तक पहुंच गया है परन्तु दूसरी तरफ सिविल सर्जन ने कहा कि सभी लोग सावधान रहने क्योंकि यह पीक स्टेज चल रहा है। इस को देखते हुए खतरा बरकरार है। इसलिए लोगों को चाहिए कि वह सख्ती के साथ नियमों की पालना करें। बिना मास्क के घर से बाहर न निकलने। सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करे और साफ़ -सफ़ाई का ध्यान रखने।

जिले के अस्पतालों आज में 155 नए मरीज सामने आए, जबकि इनमें से 9 मरीज़ों की मौत हो गई। सिविल सर्जन मुताबिक इन 155 व्यक्तियों में से 129 जिले के रहने वाले जबकि 26 दूसरे जिलों से संबंधी हैं। इसी तरह जिन 9 व्यक्तियों की मौत हुई है, 3 ही जिले से संबंधी हैं, जबकि 6 दूसरे जिलों आदि के रहने वाले हैं। अब तक महानगर में 18,087 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं। इनमें से 744 की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 2250 पॉजिटिव मरीज दूसरे जिलों के साथ संबंधी हैं, जो स्थानीय अस्पतालों में इलाज करवाने आए थे, इन में से 253 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि 16,352 मरीज कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं। जिले में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 988 रह गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Recommended News

Related News