पंजाब में कल से शुरू होंगी 9 डोमेस्टिक फ्लाइट्स, इन निर्देशों का करना होगा पालन

punjabkesari.in Sunday, May 24, 2020 - 12:04 PM (IST)

पंजाब: कोरोना संकट के कारण पिछले 2 महीने से बंद पड़ी हवाई सेवाओं को फिर 25 मई से दोबारा शुरू करने के निर्देश जारी हुए थे। जानकारी के लिए बता दे कि कोरोना त्रासदी के कारण चरमराई अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने के लिए सरकार द्वारा रियायतें दी जा रही है। ऐसे में केंद्रीय तथा राज्य सरकार की तरफ से घरेलू उड़ाने चलाने की मंजूरी के बाद 25 मई यानी कल से हवाई यात्रा आरंभ होगी। इन उड़ानों को अलग-अलग फेज के आधार पर शुरू किया जाएगा। पंजाब में भी कल से अमृतसर अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे से कुल 9 डोमेस्टिक फ्लाइट्स का संचालन किया जाएगा। ये फ्लाइट्स देश के अलग -अलग शहरों में जाएंगी। 

इन निर्देश के अंतर्गत होगा काम 
एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए मास्क और उनके बीच सोशल डिस्टेंसिंग को का ध्यान रखना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही एयरपोर्ट में यात्रियों के लिए थर्मल स्क्रीनिंग, सैनिटाइजेशन का प्रबंध होना भी जरूरी है। एयरपोर्ट पर कई स्थानों पर पीपीई किट्स का प्रबंध की किया जाएगा। यात्री को अपने फोन पर आरोग्य सेतु ऐप अनिवार्य रूप से डाउनलोड जरूरी होगा। हालांकि बीते दिन पंजाब के मुख्यमंत्री ने ये भी स्पष्ट किया है कि अलग-अलग राज्यों से पहुंचने वाले लोगों के लिए भी 14 दिन का क्वारंटाइन पीरियड को सख्ती से पालन करना अनिवार्य होगा। 

Edited By

Tania pathak