पंजाब के इस स्कूल के 9 बच्चे पाए गए कोरोना Positive, मचा हड़कंप

punjabkesari.in Tuesday, Jan 26, 2021 - 09:30 AM (IST)

जगराओं (भंडारी): गांव गालिब कलां में स्थित सरकारी स्मार्ट स्कूल में कोरोना प्रकोप लगातार जारी है। आज 9 बच्चे और कोरोना पॉजिटिव मिले। अब तक कुल 14 टीचर तथा 15 बच्चे कोरोना संक्रमित हो गए हैं।

इसके अतिरिक्त एक स्कूल टीचर की माता के भी कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मिली है। सिविल अस्पताल सिधवां बेट के हैल्थ इंस्पैक्टर बलविन्द्र पाल के अनुसार आज 125 बच्चों के कोरोना सैंपल डिस्पैंसरी में लिए गए हैं।  जिला शिक्षा अधिकारी राजिन्द्र कौर ने गालिब कलां का दौरा करके स्वास्थ्य विभाग, स्कूल के स्टाफ तथा कोरोना पीड़ित बच्चों के परिवारों से भी संपर्क करके उन्हें सहयोग देने को कहा। गांव गालिब कलां के 3 रास्ते भी सील कर दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त स्कूल में जगराओं से संबंधित स्कूल में पढ़ाती महिला संक्रमित टीचरों के कारण जगराओं में भी 3 मोहल्ले हीरा बाग, मोती बाग तथा गुरु तेग बहादुर माइक्रो कंटोनमैंट घोषित किए जा चुके हैं।

Vatika