सरकारी स्कूल के 9 टीचर निकले कोरोना Positive, मचा हड़कंप

punjabkesari.in Wednesday, Jan 20, 2021 - 09:44 AM (IST)

सिद्धवां बेट(चाहल): सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल गालिब कलां के 9 अध्यापकों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया है। इन अध्यापकों को एकांतवास करके फतेह किटें मुहैया करवा दी गई हैं। 

हैल्थ इंस्पैक्टर सिद्धवां बेट बलविन्द्र पाल सिंह ने बताया कि स्कूल के 1 अध्यापक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर अन्य अध्यापकों के कोरोना टैस्ट करवाए गए थे।  जिन अध्यापकों के आज सैंपल लिए गए हैं, उनको भी रिपोर्ट आने तक एकांतवास में रहने को कहा गया है। 20 जनवरी को स्कूल में छुट्टी होने के कारण विद्यार्थियों के कोरोना सैंपल 21 जनवरी को लिए जाएंगे। स्कूल के प्रिंसीपल सोहण सिंह ने बताया कि स्कूल में कुल 39 अध्यापक हैं, जो गालिब कलां और आसपास के गांवों के 820 बच्चों को पढ़ा रहे हैं। इस बारे में उच्चाधिकारियों को जानकारी दे दी गई है।

Vatika