पंजाब में मार्च में आए 90 हजार NRI , कोरोना संक्रमण की आशंका; कैप्टन सरकार ने केंद्र से मांगी मदद

punjabkesari.in Tuesday, Mar 24, 2020 - 10:28 AM (IST)

जालंधरः विश्व के साथ-साथ भारत में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। इस जानलेवा बीमारी के अब तक 450 से ज्यादा मरीज सामने आ चुके हैं, वहीं अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच, पंजाब में 90 हजार विदेशी नागरिकों के आने की जानकारी सामने आई है। इस संबंध में पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलवीर सिद्धू ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को चिट्ठी लिखकर इसकी जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि मार्च माह में करीब 90 हजार एन.आर.आई. पंजाब में आए हैं। उनमें से ज्यादातर अपने लोकल संपर्क का फायदा उठाकर छिपे हुए हैं। आशंका है कि उन लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण के लक्षण हो सकते हैं। साथ ही बलबीर सिद्धू ने केंद्र सरकार से पंजाब को डॉक्टर, वेंटिलेटर अन्य मेडिकल स्पेशलिस्ट और तमाम सुविधाएं मुहैया करवाने की मांग की है। पंजाब ने केंद्र सरकार से राहत के तौर पर 150 करोड़ रुपए कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए जारी करने की भी मांग की है। बता दे कि पंजाब में कोरोना वायरस के 23 मरीज सामने आ चुके हैं। वहीं, एक की मौत हो चुकी है।

 

 

swetha