सेना भर्ती रैलीः पहले दिन 921 उम्मीदवारों ने फिजिकल टेस्ट में लिया हिस्सा, 337 पास

punjabkesari.in Monday, Feb 08, 2021 - 02:53 PM (IST)

पटियाला (जोसन): राज्य के पांच जिलों पटियाला, संगरूर, मानसा, बरनाला और श्री फतेहगढ़ साहिब से सेना में नौजवानों की भर्ती शुरु हो गई है। इसके लिए पटियाला, संगरूर रोड पर स्थित फौजी छावनी मैदान में आयोजित की गई भर्ती रैली में पहले दिन बरनाला की तपा तहसील के 921 उम्मीदवारों ने फिजिकल टेस्ट में हिस्सा लिया। 

इनमें से 337 उम्मीदवारों द्वारा फिजिकल टेस्ट पास किया गया, जबकि अर्जियां देन वाली की गिनती लगभग 1324 थी। इस मौके फौज के भर्ती डायरेक्टर करनल आर.आर. चंदेल ने बताया कि इस साल सेना में भर्ती के लिए पंजाब के उक्त 5 जिलों में 32 हजार से अधिक नौजवानों ने ऑनलाइन अप्लाई किया था। 

उन्होंने कहा कि यह फिजिकल टेस्ट 26 फरवरी तक जारी रहेंगे। उन्होंने बताया कि 8 फरवरी को बरनाला जिले के 2265 उम्मीदवारों का फिजिकल टेस्ट लिया जाएगा और फिजिकल टेस्ट पास उम्मीदवारों की इसके बाद लिखित परीक्षा ली जाएगी। उन्होंने बताया कि सेना की भर्ती के वक्त कोविड-29 से बचाव के लिए सरकार द्वारा समय-समय पर जारी हिदायतों की पालना की जा रही है। 

Content Writer

Mohit