विदेश भेजने के नाम पर 94.30 लाख की ठगी, जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Monday, Aug 26, 2024 - 02:53 PM (IST)
चंडीगढ़ : सैक्टर-17 की इमिग्रेशन कम्पनी के कुछ लोगों ने खन्ना शहर के शख्स से 94 लाख रुपए ठग लिए। सैक्टर-17 थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120बी के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लुधियाना जिले के खन्ना के रहने वाले प्रदीप कुमार ने पुलिस को बताया कि सैक्टर-17 स्थित माई इमिग्रेशन सोल्यूशन कम्पनी के अमित अरोड़ा उर्फ रचित बजाज, तरुण और अन्य ने 94.30 लाख रुपए ले लिए, लेकिन न विदेश भेजा और न ही रुपए लौटाए। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here